Breaking News

सुकमा में नक्सली हमला, 11 जवान घायल, चार से अधिक नक्सली मारे गये

रायपुर,  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में 11 जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने इस हमले में चार से अधिक नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है।

अमित शाह ने कहा, जनता कर्फ्यू वक्त की जरूरत

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कोराजगुड़ा पहाड़ी के करीब जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में 11 जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एलमागुंडा गांव के करीब नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद चिंतागुफा, बुरकापाल और तेमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने की इस क्रिकेटर ने की अपील

उन्होंने बताया कि जब दोपहर बाद ढाई बजे यह दल कोराजगुंडा पहाड़ी पर था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ चलने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

कोरोना संक्रमण को लेकर, कई पूजा स्थलों के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में डीआरजी के 11 जवान घायल हो गए हैं। घायलों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सली मारे गए हैं तथा इतने ही संख्या में घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगल के भीतर नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

हाईकोर्ट जज ने श्रमिकों की मदद के लिये दिया अपना वेतन, की ये अपील