पत्रकारों के लिये, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो करेगा, अब ये बड़ा काम
April 10, 2018
नयी दिल्ली , राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ( एनसीआरबी ) अब इस साल से सालाना आधार पर पत्रकारों के लिये ये बड़ा काम करने जा रहा है।पीसीआई प्रमुख गौतम लाहिडी को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो अब इस साल से सालाना आधार पर पत्रकारों के खिलाफ अपराध पर डेटा एकत्रित करेगा जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास , हमला और धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
प्रेस क्लब आफ इंडिया को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि एनसीआरबी अब तक मासिक अपराध आंकड़ों के जरिये मीडियाकर्मियों पर हमलों से संबंधित डेटा एकत्रित करता रहा है जिसमें दर्ज मामले और गिरफ्तार व्यक्ति शामिल हैं। यह फैसला ऐसे समय आया जब पत्रकारों के एक समूह ने पिछले साल 27 अक्तूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सामने यह मांग की थी।