Breaking News

दूसरे लॉकडाउन के पहले ही दिन देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी

नयी दिल्ली,  कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण देश में दूसरी बार लागू लॉकडाउन के पहले ही दिन देशभर में इस जानलेवा वायरस के 1118 नये मामले दर्ज किये गये और अब तक 377 संक्रमितों की मौत हो गयी है।

भारत ने जीवन रक्षक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप इन देशों तक पहुंचायीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी तो हो रही है लेकिन अभी तक हम सामुदायिक संक्रमण की स्टेज में नहीं आये हैं और यह सब पहले से की गई तैयारी और पहले चरण के लाॅकडाउन तथा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का ही नतीजा है।

मंत्रालय के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के काफी मरीज मिल रहे हैं और इनसे निपटने के लिए 170 जिलों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है और 270 जिले ऐसे हैं जो गैर हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए आने वाले दो-तीन सप्ताह बेहद नाजुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि 21 दिनों और तीन मई तक बढ़ाये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं जिनमें कहा गया है कि सभी सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे।

कोरोना महामारी को लेकर, दिल्ली के लिए कुछ राहत

गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गत 14 अप्रैल तक लागू किये गये सभी दिशा-निर्देशों की अवधि आगामी तीन मई तक बढ़ायी जा रही है। नये दिशा-निर्देशों में भी लॉकडाउन के दौरान देश भर में रेल, हवाई, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहेंगे। सभी तरह के शिक्षण और कोचिंग संस्थान भी पहले की तरह बंद रहेंगे। औद्योगिक और व्यावसायिक इकाइयां भी बंद रहेंगी हालांकि जिन इकाइयों को पहले छूट हासिल थी, वह अभी भी जारी रहेगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में अभी सामुदायिक संक्रमण का दौर शुरू नहीं हुआ है और कई क्षेत्रों में यह स्थानीय स्तर पर देखने को मिला है।

नये दिशा-निर्देशों में सरकार ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे अधिक महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है जहां 117 नये मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2687 हो गयी है तथा 178 लोगों की मौत हो गयी है।

जिन्दगी का खास दिन आने से पहले उसमें पड़ गया कोरोना वायरस का खलल

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां अब तक कुल 1561 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 51 नये मामले सामने आये हैं जबकि तमिलनाडु में भी मामले बढ़कर 1204 हो गए है और अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।

मंत्रालय ने महामारी के मद्देनजर देश भर में पूर्णबंदी की अवधि तीन मई तक बढ़ाने के बाद इससे संबंधित संशोधित दिशा निर्देशों में 20 अप्रैल के बाद कृषि और उद्योग क्षेत्र के साथ साथ कुछ सेवाओं से जुड़े निजी कामगारों को रियायत देने की घोषणा की है।

इसके अलावा रेलवे ने 30 हजार से अधिक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का उत्पादन शुरू कर दिया है और अगले माह तक एक लाख पीपीई का उत्पाद करने की योजना बनाई है। रेलवे ने हालांकि प्रवासियों के कोई भी विशेष ट्रेन चलाने से इन्कार कर दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के संक्रमित विधायक से संपर्क में आने के बाद स्वयं को 14 दिन के लिए अलग-थलग कर लिया है।

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार से किसानों और खेती को प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने सरकारों को किसानी गतिविधियों और खेती-किसानी से जुड़ी चीजों के समुचित यातायात प्रबंध कराने की सलाह दी है।
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा कि प्रशासनिक सेवा-2019 के साक्षात्कार की नयी तारीखों का एलान तीन मई 2020 के बाद किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 987 मामले सामने आये हैं जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। उत्तर प्रदेश में 727 मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या 11 हो गयी है।
गुजरात में पिछले 12 घंटों में दो नयी मौतों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कारण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है जबकि इसी दौरान संक्रमितों के 56 नये मामले आने से इसका आंकड़ा 704 हो गया है और 59 लोगों को हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिये प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने सभी को सलाह दी कि कोरोना मरीजों के साथ व्यवहार करते समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।
दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद खंडालवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए एक चौबीसों घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।
मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों के भोजन और आश्रय का प्रबंध कराने के लिये अन्य राज्यों से बात की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ऐसे फंसे मजदूरों के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर करेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में कोरोना योद्धाओं पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया और जिला प्रशासन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने और नुकसान के लिए जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है।
पुणे जिला पुलिस ने मध्य प्रदेश जा रहे महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 150 प्रवासी मजदूरों को हिरासत में लिया।
केरल में 387 संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है। हरियाणा में 199 मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या तीन हो गयी है। जम्मू-कश्मीर में 300 मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या चार है।
कर्नाटक में 17 नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है। पंजाब में संक्रमितों की संख्या 186 है जबकि अब तक 13 लोगों की मौत हो गयी है। बिहार में कोरोना से 70 संक्रमित हैं और इस बीमारी से राज्य में एक की मौत हुई है।
नीति आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी स्वेच्छा से पीएम केयर्स फंड में योगदान करने के लिए 30 प्रतिशत का वेतन कटौती का फैसला किया है।