नई दिल्ली, जल्द ही भारतीय रेलवे की ओर से एक नई सुविधा की शुरुआत की जाएगी.
लखनऊ में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए, उठाया गया ये बड़ा कदम
इसके तहत रेलवे आपके मोबाइल नंबर को फ्री में रिचार्ज करेगा.
भारतीय रेलवे की ओर से इस नई सुविधा के लिए एक शर्त भी है.
शिक्षक और स्टूडेंट्स को पीएम मोदी ने दी ये खास सलाह….
दरअसल, रेलवे उन यात्रियों के फोन को रिचार्ज करेगा जो स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का इस्तेमाल करेंगे.
रेलवे की ओर से ये पहल सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग खत्म करने के लिए की गई है.
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जारी हुआ ये नया नियम
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि स्टेशनों पर बोतलों को नष्ट करने वाली 400 मशीनें लगाई जाएंगी.
इसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद उनका मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा.
वीके यादव के मुताबिक फिलहाल 128 स्टेशनों पर बोतल नष्ट करने वाली 160 मशीनें लगाई गई हैं.
इससे पहले रेल मंत्रालय ने सभी विक्रेताओं और कर्मचारियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल घटाने के लिए रिसाइकिल बैग के प्रयोग का निर्देश दिया था.