आरक्षण को लेकर बीजेपी सांसद के तेवर सख्त, समर्थन में करेगी 1 अप्रैल को रैली
March 28, 2018
बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच से लोकसभा सांसद सावित्री बाई फूले ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सावित्री बाई फूले ने एेलान किया है कि वह बीजेपी पार्टी की दलित विरोधी नातियों के चलते 1 अप्रैल को रैली करेंगी.
एससी/एसटी को नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर तीन महीने पहले सावित्री बाई फुले ने बहराइच से आंदोलन शुरू किया था. इसके बाद लखनऊ, बिजनौर, कन्नौज और कानपुर समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में भी रैलियां कर उन्होंने आरक्षण की मांग की.
बहराइच सांसद का कहना है कि नमो बुद्धाय सेवा समिति की तरफ से हमारा आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है. मैंने सदन में भी आवाज उठाई थी लेकिन आरक्षण के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उसे बचाने के लिए मैंने आंदोलन की शुरुआत की है.
सावित्री बाई ने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, सिर्फ शोषित, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार दिलाना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें सरकार नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा.