एक जगह इकठ्ठा होने से मना करने पर , पुलिस पर हुआ हमला
March 28, 2020
सम्भल, उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के कोतवाली बहजोई क्षेत्र में लाॅाकडाउन के दौरान एक जगह इकठ्ठा होने से मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर एक कांस्टेबल को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली बहजोई से दो पुलिसकर्मी आदेश और विजय कुमार चितनपुर गांव गये थे। पुलिस ने ग्रामीणों को दुकान पर अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित न/न होने को कहा ,जिस पर कुछ ग्रामीण पुलिस से उलझ गये और मारपीट करने लगे। इस घटना में विजय घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मारपीट के मामले में आरिफ और यामीन को गिरफ्तार कर लिया। घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पाल भेज दिया है।