Breaking News

रुपया टूटकर ऐतिहासिक निचले स्तर पर, भारतीय मुद्रा का अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर

मुंबई,  तेल आयातकों की डॉलर माँग में आयी तेजी, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट के दबाव में बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 47 पैसे लुढ़ककर अब तक के न्यूनतम स्तर 70.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

गत दिवस पाँच पैसे के सुधार के साथ 70.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज 22 पैसे लुढ़ककर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 70.24 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँचा, लेकिन बाद में मजबूत डॉलर के दबाव में यह 70.65 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया। यह भारतीय मुद्रा का अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

अंतिम पहर में हल्के सुधार के साथ यह गत दिवस की तुलना में 47 पैसे की तेज गिरावट में 70.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 13 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है ।कारोबारियों के मुताबिक, दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव बढ़ा है।

इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी से तेल आयातकों की डॉलर की माँग बढ़ गयी जिससे भारतीय मुद्रा पर विपरीत असर पड़ा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी पूँजी बाजार से 10.80 करोड़ डॉलर की निकासी की और इसका असर भी रुपये पर रहा।