समाजवादी दलित चेतना साइकिल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, अखिलेश यादव करेंगे समापन, जानिये विवरण
July 13, 2018
अयोध्या, यूपी मे कई जिलों से होती हुई समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा अयोध्या पहुंच गयी है। अयोध्या में समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। प्रदेश के दलित समाज के युवाओ को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए यह यात्रा इलाहाबाद से प्रारंभ हुई थी।
इलाहाबाद से चलकर प्रताप गढ़, अमेठी, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या पहुची, समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। समाजवादी पार्टी के लोगों ने यात्रा के पहुॅंचने पर अयोध्या में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय व अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर का व साइकिल चला रहे 125 साइकिल यात्रियों का माला पहनाकर अयोध्या की सड़कों पर जगह-जगह स्वागत किया गया।
साइकिल यात्रियों ने अयोध्या व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ साइकिल चलायी और अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी द्वारा दलितों के उत्थान के लिये की गई योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर व यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय ने साहबगंज स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, सहादतगंज स्थित वीरांगना ऊधा देवी व मिर्जापुर स्थित महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि साइकिल यात्रा 14 जुलाई को अयोध्या की प्रमुख सड़कों से होते हुए सिविल लाइन स्थित समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल के आवास पर पहुॅंचेगी। जहाॅं पर छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह स्वागत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि उसके उपरान्त यात्रा रूदौली के लिये रवाना होगी और रात्रि विश्राम करेगी। 15 जुलाई को यात्रा बाराबंकी के लिये रवाना होगी।
सपा नेता रजनीश भारती ने बताया कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से दलितों का उत्पीडन और बढ़ गया है, सिर्फ चुनाव के समय बीजेपी ने दलितों से लुभावने वादे कर वोट लिया लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ दलितों पर अत्याचार बढ़ गया । उन्होने बताया कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने दलितों को सम्मान देने का कार्य किया है और आगे भी दलितों को, दलित युवाओ को सम्मान दिलाने का कार्य करेगी । यह यात्रा फैजाबाद , रुदौली , बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुचेगी जहाँ प्रदेश पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समापन किया जाएगा।