समाजवादी पार्टी ने घोषित किया लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी, दो दलों ने दिया समर्थन
February 18, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिये अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रत्याशी को, दो दलों ने अपना समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है।
सपा कार्यालय पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन मे अखिलेश यादव ने दोनों सीटों मे से एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। गोरखपुर लोकसभा सीट से उन्होने प्रवीण कुमार निषाद को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। प्रवीण कुमार, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद के बेटे हैं। जब अखिलेश यादव से फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फूलपुर मे फूल यानि कमल मुरझा जायेगा।
साथ ही अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिये पूर्वांचल की दो पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया. फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में पीस पार्टी व निषाद दल अब समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देंगे. प्रेस कांफ्रेंस मे मौजूद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मुसलमानों और निषादों की बीमारी अब एक जैसी हो गयी है। ऐसे में इस बीमारी का इलाज भी एक जैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जाएं तभी दुश्मन से लड़ सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी उपचुनाव में जनता उन्हें करार जवाब देगी। उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील है कि वह हमारी मदद करें। प्रदेश की जनता ने केंद्र सरकार के पांच बजट और राज्य सरकार के दो बजट देख लिये हैं, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है। वहीं फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के यह पद संभालने के बाद त्याग पत्र देने के कारण रिक्त हुई है। इन दोनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान होना है।