भ्रष्टाचार की शिकायत पर समाजवादी पार्टी नेता सहित दो की हत्या चार अन्य घायल
April 3, 2020
लखनऊ , भ्रष्टाचार की शिकायत पर समाजवादी पार्टी नेता सहित दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य लोग घायल हो गयें हैं।
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के उमरीबेगम गंज क्षेत्र में मनरेगा के पैसे की जांच को लेकर शुक्रवार शाम की गई फायरिंग में पूर्व प्रधान
समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक डा.राकेश सिंह ने बताया कि उमरीबेगम गंज इलाके के परासपट्टी गांव प्रधान पर आरोप है कि वहां मनरेगा का पैसा
मजदूरों के खातों में नहीं डलवाया जा रहा है।
इसकी शिकायत पूर्व ग्राम प्रधान सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह ने ब्लाक में की थी।
शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी जांच के लिए गांव गये थे।
उसी कारण ग्राम प्रधान के पुत्र अतुल सिंह ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों पर फायरिंग कर दी।
इस घटना में श्री सिंह समेत छह लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां देवेन्द्र प्रताप और कन्हैया पाठक को चिकित्सकों
नें मृत घोषित कर दिया ।
इस घटना में घायल बृजमोहन,विजय ,चंद्रमोहन समेत चार अन्य घायल हो गये । घटना का कारण रंजिश बताया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
four others injured on corruption complaint Samajwadi Party leader killed two 2020-04-03