लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने आज बताया कि बीजेपी कैसे पिछड़े वर्ग के हितों पर आघात कर रही है।समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उ0प्र0 की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दयाराम प्रजापति की अध्यक्षता में हुई।
छात्रा प्रतिमा यादव की दुष्कर्म के बाद हत्या पर, समाजवादी पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन
मायावती ने किया बसपा में बड़ा परिवर्तन……
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पिछड़े वर्ग की सभी 80 जातियों, उपजातियों को जोड़कर अपनी संगठन शक्ति को प्रभावशाली बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के वोटरों में समाजवादी पार्टी के समर्थकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिशें कर रही है। हमें अपने वोटर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा। श्री पटेल ने प्रकोष्ठ के विधानसभा स्तर पर सम्मेलनों के आयोजन पर भी बल दिया।
लोकसभा मे पप्पू यादव बोले- मेरे व्यवहार में बिहार की 11 करोड़ जनता की पीड़ा समाहित है
यूपी में फिर तोड़ी गई बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति…..
बैठक में भाजपा पर आरक्षण नीति समाप्त करने का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नियुक्ति में रोस्टर प्रणाली से पिछड़े वर्ग के हितों पर आघात पहुंचेगा। यह भी कहा गया कि भाजपा नेता बदले की भावना से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लगवा रहे हैं। जनता मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। जनता सन् 2019 में भाजपा को करारा सबक सिखाएगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को विजयी बनाएगी।