लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ये अहम सवाल किया है.
शिवपाल यादव ने आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन का ऐलान किया है.इस मोर्चे में मुलायम सिंह भी रहेंगे. यह मोर्चा यूपी में उपेक्षित और वंचितों को अपने साथ लाकर संगठन को मजबूत करेगा. इस एेलान के बाद यूपी कि राजनीति में हलचल मच गई है. लेकिन जब शिवपाल सिहं से ये सवाल किया गया कि वो पार्टी में या नही ,तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी को नहीं छोड़ रहे हूं लेकिन इस सवाल का जवाब सपा अध्यक्ष से पूछिए कि मै समाजवादी पार्टी में हूं कि नहीं.
शिवपाल यादव को उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव ने पिछले साल ही भरोसा दिलाया था कि एसपी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.पिछले साल जब एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई तो भी यह तय माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया जाएगा. हालांकि, उनके दूसरे बड़े भाई प्रफेसर रामगोपाल यादव को प्रधान महासचिव तो बना दिया गया, पर उन्हें कोई जिम्मेदारी नहींदी गई. इससे वह पहले निराश थे.