चीन में कोरोना संक्रमण के आये इतने नये मामले सामने आये?
April 6, 2020
बीजिंग , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मुख्य केंद्र चीन में इस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 951 रह गई है और एक और मरीज की इसके कारण मृत्यु हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार यह आंकड़े रविवार तक के हैं।
आयोग ने बताया कि 258 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 693 लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें 22 लोगों की हालत नाजुक है।?
इससे एक दिन पहले चीन में कोरोना के 30 नये मामले सामने आये थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोग ठीक हुए हैं, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
आयोग ने बताया कि सभी 88 विदेशी लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार आज सुबह साढ़े सात बजे तक चीन में 3333 लोगों की मौत हुई है, जबकि 82602 लोग संक्रमित हुए हैं।