‘नवाबों के शहर’ में, टीम इंडिया ने अपने फैंस को दिया, दिवाली गिफ्ट
November 7, 2018
लखनऊ, ‘नवाबों के शहर’ में 24 साल बाद क्रिकेट लौटा और टीम इंडिया ने अपने फैंस को जीत के साथ दिवाली का गिफ्ट दे दिया. अंतिम बार 1994 में इस खूबसूरत शहर में इंटरनेशनल मैच खेला गया था. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी और इस दौरे का पहला टेस्ट मैच यहां के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 124 रन ही बना पाई और लखनऊ में दिवाली पर टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों को जीत लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली है. रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की.
अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए.