गुआंगझोउ आर एंड एफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुआंग शेनघुआ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 फरवरी से होना था लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) ने सीएसएल शुरु करने की नयी तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की है।
हुआंग ने बताया कि ताजा स्थिति को देखते हुए नए सत्र को जून के अंत में या जुलाई में शुरु कराया जा सकता है। अगर सीएसएल का इस समय शुरु किया जाता है तो इसके कार्यक्रम में कटौती नहीं की जाएगी।