चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए आई खुशखबरी, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें
April 12, 2018
नई दिल्ली , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अगले महीने होने वाले कर्नाटक चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने आज बताया कि ‘कर्नाटक को भाजपा को हराने के लिए हमने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। यही नहीं यह भी फैसला किया गया है कि हम सत्ता पर काबिज कांग्रेस का बिना किसी शर्त के समर्थन करेंगे।
त्रिपाठी ने कहा, ‘हमें कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को हराना है। इसलिए एनसीपी ने यह तय किया है कि वह चुनाव नहीं ल़ड़ेगी और सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को बिना शर्त समर्थन देगी। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 15 मई को होगी।
राज्य में इस बार सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बुरे प्रदर्शन के बाद जहां कांग्रेस दक्षिण के इस बड़े राज्य को बचाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी की कोशिश यहां जीत दर्ज कर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है।
मौजूदा विधानसभा में जहां कांग्रेस बीजेपी के पास 43 सीटें हैं वहीं जनता दल-सेक्युलर के पास 29 सीटें हैं। जबकि विधानसभा में कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं। कांग्रेस ने जहां इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ही अपना चेहरा बनाया है वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है।