इन कर्मचारियों को ड्रेस के लिए मिलेंगे 5000 रुपये…
January 26, 2019
नई दिल्ली,सरकार अब इन कर्मचारियों के ड्रेस के लिए 5000 रुपये देगी. भारतीय रेलवे ने 7th Pay Commission की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है जिन्हें ड्रेस अलाउंस मिलता है. कर्मचारियों को उनके ग्रेड के अनुसार 5000 रुपये तक का ड्रेस अलाउंस देने की घोषणा की है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने ये भत्ता कर्मचारियों को देने के लिए उनके ग्रेड के अनुसार सूची तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है.
वहीं अन्य जोनल रेलवे भी इस पर काम शुरू कर चुके हैं. नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के दिल्ली मंडल के महामंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि दिल्ली में काफी कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस दे दिया गया है. जो रह गए हैं उन्हें अगले महीने के वेतन में ड्रेस अलाउंस के पैसे मिल जाएंगे. ये अलाउंस उन कर्मियों को ही मिलता है जिनकी ड्रेस निर्धारित है और उन्हें अनिवार्य तैयार पर ड्रेस पहननी होती है.
इंडियन रेलवे ने कर्मचारी संगठनों की बेहद पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रहे रनिंग भत्ते को दो गुने से अधिक कर दिया है. रेल परिचालन में मदद करने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को रेलवे का ‘रनिंग स्टॉफ’ कहा जाता है. अब तक इन्हें प्रति सौ किलोमीटर चलने पर करीब 255 रुपये की दर से ‘रनिंग भत्ता’ दिया जाता है. इसे अब बढ़ाकर करीब 520 रुपये कर दिया गया है.