इन लोक कलाकारों की पहल की , प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ यूं की सराहना
March 22, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए दो लोक कलाकारों के ‘थीम सॉन्ग’ की सराहना की है।
श्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ ‘जनता कर्फ्यू’ जैसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लोकगायिका मालिनी अवस्थी और लोकगायक प्रीतम भरतवाण द्वारा थीम सॉन्ग दिये जाने की रविवार को भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों लोक कलाकारों की पहल का उल्लेख करते हुए लिखा है, “जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं..।”
उन्होंने आगे लिखा है, “जनता कर्फ्यू को लेकर लोक गायक प्रीतम भरतवाण जी ने (भी) एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है…।”
प्रधानमंत्री ने इस मुहिम में मीडियाकर्मियों की भूमिका की भी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि मीडियाकर्मी न केवल कोरोना के प्रकोप को लेकर आवश्यक जानकारियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं, बल्कि खुद भी ऐहतियात बरत रहे हैं।