Breaking News

एक अप्रैल को हो जायेगा इन प्रमुख बैंकों का विलय, रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली , एक अप्रैल को देश के कुछ प्रमुख बैंकों का विलय हो जायेगा। रिजर्व बैंक ने यह मंजूरी दे दी है।

रिजर्व बैंक ने सरकारी बैंकों इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में और कॉर्पोरेशन बैंक एवं आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक अप्रैल से विलय को मंजूरी दे दी है।

इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार

केंद्रीय बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि एक अप्रैल से इलाहाबाद बैंक की शाखाएं इंडियन बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।

इसी तरह से कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक की शाखाएं भी यूनियन बैंक की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी।

उसने कहा कि युनाइटेड इंडिया बैंक तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखाएं पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी और सिंडिकेट बैंक की शाखाएं केनरा बैंक की हो जाएंगी।

कोरोना से जंग में उतरा बीसीसीआई ,करेगा इतने करोड़ की मदद