मोदी सरकार के मंत्री के खिलाफ 42 पूर्व IAS अफसरों ने उठाया ये बड़ा कदम…..
July 10, 2018
नयी दिल्ली, मोदी सरकार के मंत्री के खिलाफ पूर्व आईएएस अफसरों ने ये बड़ा कदम उठाया है. मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जूलियो रिबेरो, पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला और 41 अन्य पूर्व नौकरशाहों ने पीट-पीटकर हत्या मामले के आठ दोषियों को माला पहनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री जयन्त सिन्हा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.
पूर्व नौकरशाहों ने बयान जारी कर कहा कि सिन्हा के इस कदम से ‘अल्पसंख्यकों की हत्या का लाइसेंस प्राप्त होने का’ संदेश जाता है. उसमें कहा गया है कि इससे इस तरह के आपराधिक मामलों के आरोपियों की ‘वित्तीय, कानूनी और राजनीतिक मदद’ को बढ़ावा मिलेगा.
जंयत सिन्हा ने मांस कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीटकर हत्या मामले के दोषियों का जेल से बाहर आने पर पिछले सप्ताह स्वागत किया था। इस बात को लेकर विवाद पैदा हो गया था. उनके पिता यशवंत सिन्हा ने भी ट्वीट कर अपने बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.