यह क्रिकेटर कोरोना राहत कार्यों के लिए करेगा, अपने खास बल्ले की नीलामी
April 20, 2020
नई दिल्ली, कोरोना राहत कार्यों मे सहायता करने के लिए एक स्टार बल्लेबाज अपने प्रिय बल्ले की नीलामी कर रहा है।
बंगलादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम कोरोना राहत कार्यों के लिए अपने बल्ले की नीलामी करेंगे।
मुशफिकुर अपने जिस बल्ले को नीलाम करेंगे उससे उन्होंने 2013 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया था।
मुशफिकुर ने कहा, “मैं अपना पहला दोहरा शतक बनाने वाले बल्ले को नीलामी करूंगा।
यह नीलामी ऑनलाइन होगी और देखते हैं इसे कितनी कीमत मिलती है। इससे मिलने वाली राशि गरीब लोगों के लिए खर्च की जायेगी।”
बंगलादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने इससे पहले अपने टीम साथियों से आग्रह किया था कि वे अपने बल्ले, जर्सी और अन्य
खेल का सामान नीलाम करें ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों की मदद की जा सके।
इससे पहले इंग्लैंड के विश्व कप विजेता क्रिकेटर जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की अपनी जर्सी नीलाम कर 65100 पौंड जुटाए थे।
This cricketer will auction his special bat for Corona relief work 2020-04-20