बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर के परिवार को सीएम योगी ने दी ये बड़ी सहायता….
December 6, 2018
लखनऊ, बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में मरने वाले पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और डीजीपी ओ पी सिंह भी उनके साथ में थे. मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर दिवंगत इंस्पेक्टर सिंह के परिजनों से मुलाकात की.
यूपी के डीजीपी ने कहा, ‘दोनों बच्चे पढ़ाई में काफी होशियार हैं इसलिए पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार उठाएगी, हम चाहेंगे की अपने पिता की तरह दोनों बच्चे यूपी पुलिस का नाम रोशन करें. 50 लाख की राशि परिवार को दी जाएगी, बैंक से परिवार ने जो लोन लिया है, वह सरकार चुकाएगी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.
बता दें परिजनों ने इंस्पेक्टर की हत्या में साजिश का आरोप लगाया है. सुबोध की मौत के बाद उनकी बहन ने आरोप लगाया था कि चूंकि दादरी के अखलाक मामले की जांच सुबोध कर रहे थे, लिहाजा उनकी साजिशन हत्या हुई है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिवार मामले की जांच को लेकर भी मांग कर सकता है. इसके अलावा सुबोध कुमार की बहन ने अपने भाई के नाम पर शहीद स्मारक बनाए जाने की भी मांग की है.