यूपी में जहरीली शराब से दो की मौत 11 बीमार, हुयी कड़ी कार्रवाही ?
April 13, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कानपुर के सजेती क्षेत्र में जहरीली शराब के मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत चार कर्मियों को रविवार देर
शाम निलंबित कर दिया गया।
कानपुर के सजेती क्षेत्र के मवई भच्छन गांव में जहरीली शराब पीने से शनिवार देर रात 11 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी और अस्पताल ले
जाते समय दो लोगों की मौत हो गई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लाकडाउन के दौरान शराब की बिक्री से खफा विभाग ने गंभीर रूख अपनानते हुये जिला आबकारी अधिकारी
अरविंद मौर्य,आबकारी निरीक्षक अमर सिंह के अलावा सिपाही रमेश कुमार और जाकिर मुहम्मद को निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद के अनुसार कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत गंभीर मामला है।
लॉकडाउन में शराब बनाना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
strict action taken? Two dead due to poisonous liquor in UP 11 sick 2020-04-13