यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी-बीएसपी के 1-1 वोट रद्द, 3 MLA ने की क्रॉस वोटिंग
March 23, 2018
लखनऊ, यूपी राज्यसभा चुनाव में कम से कम तीन विधायकों के क्रासवोटिंग किये जाने के आसार हैं। इसमें बसपा के अनिल सिंह, सपा के नितिन अग्रवाल व निषाद पार्टी के विजय मिश्र शामिल हैं।
राज्य सभा की दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव की मतगणना सत्ता पक्ष और विपक्ष की खींचतान के चलते निर्धारित समय शाम पांच बजे से शुरू नहीं हो पाई। दोनों पक्षों के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने मतगणना पर थोड़ी देर के लिए रोक लगा दी थी। इसके बाद चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने आरोपों की जाँच करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे।
फुटेज में जिन दो विधायकों के वोट को लेकर विवाद था चुनाव आयोग ने उन आरोपों को ख़ारिज कर दिया। इसके बाद शाम तक़रीबन सात बजे मतगणना शुरू हो सकी है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव में दो मत अवैध घोषित कर दिए। इनमें एक भाजपा का जबकि दूसरा बसपा का है। मत तकनीकी आधार पर रद्द किए गए हैं। इस बात की पुष्टि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने की है।
जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के वोट देने पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है। जबकि की जेल बंद सपा विधायक हरिओम यादव की वोट डालने की अनुमति सम्बन्धी याचिका को अपर सत्र न्यायालय ने भी खारिज कर दिया था। छह राज्यों में 26 सीटों के लिए चुनाव हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं। 17 राज्यों से आने वाले इन सदस्यों में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश (10) से है। संसद के उच्च सदन के लिए सरकार और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश जारी है।