जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की हुई मौत

कोरबा,  जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत बनिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला है।

योगी सरकार के लिये चिंता का सबब बने मंत्रीजी की आयी रिपोर्ट, यूपी मे संख्या बढ़ी

अधिकारियों ने बताया कि बनिया गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे लगभग 14 हाथियों का एक दल घुस आया था। उस वक्त ग्रामीण जयराम सिंह तंवर (55 वर्ष) अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ सो रहा था।

उन्होंने बताया कि हाथियों के दल ने जब गांव में घरों को तोड़ना शुरू किया तब जयराम के पड़ोसी वहां से भाग निकले लेकिन जयराम को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला।

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की कड़ी तोड़ने के लिये उत्तर प्रदेश ने कमर कसी

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तब विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए थे। तथा जयराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जयराम के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए प्रदान किया गया है। शेष राशि अपौचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।

एनबीआरआई ने बनाया ‘क्लीन हैण्ड जेल’, कोरोना संक्रमण से बचाव का दावा

Related Articles

Back to top button