नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली न्यू ईयर मनाते हुए दिखाई दिए। उनके साथ उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का भी नजर आयीं।
विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ सिडनी शहर की सड़कों पर देर रात 12 बजे न्यू ईयर मनाते हुए दिखाई दिए। कोहली ने ब्लैक कॉम्बिनेशन में कपड़े पहन रखे थे, जबकि अनुष्का ने सिल्वर ड्रेस में नजर आईं। कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। सिडनी मे भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा मैच तीन जनवरी से खेलना है। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होनी है। ऑस्ट्रेलिया से ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, ‘सभी को नया साल मुबारक हो। आने वाला साल बहुत शानदार हो। सभी को भगवान का आशीर्वाद मिले।