Breaking News

डब्ल्यूएचओ ने सरकार से इन व्यापार पर रोक लगाने की अपील की

नयी दिल्ली, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इंसानों को संक्रमित करने वाले 70 प्रतिशत नये वायरस जानवरों से आते हैं और इसलिए दुनिया भर के देशों को माँस के लिए वन्य जीवों के व्यापार पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करना चाहिये।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने शुक्रवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ पर नियमित प्रेसवार्ता में खाने-पीने के कच्चे सामान जैसे माँस-मछली और सब्जियों के बाजारों (वेट मार्केट) में स्वच्छता के सख्त नियम लागू करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि ये बाजार दुनिया भर में लाखों लोगों की आजीविका के सुगम साधन हैं, लेकिन कई जगहों पर उनका नियमन और रखरखाव ठीक ढँग से नहीं हो रहा है। जब इन बाजारों को दोबारा खोलने के लिए खाद्य सुरक्षा तथा स्वच्छता मानकों के कड़े नियम लागू किये जायें।

उन्होंने सरकारों से वन्य जीवों के माँस के लिए व्यापार संबंधी प्रतिबंधों को कठोरता से लागू करने की अपील की। उन्होंने कहा “सरकारों को भोजन के निमित्त वन्य जीवों की बिक्री एवं व्यापार पर प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करना चाहिये। डब्ल्यूएचओ ‘वेट मार्केट’ के बारे में दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए वैश्विक पशु स्वास्थ्य संगठन और खाद्य एवं कृषि संगठन के साथ मिलकर काम कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 70 फीसदी नये वायरस जानवरों से आते हैं। हम जानवरों से रोगाणुओं के इंसानों में आने की प्रक्रिया समझने और इसे रोकने के उपायों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं।”