राहत पैकेज के ऐलान से, शेयर बाजारों में तेजी जारी
March 27, 2020
मुंबई , कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर राहत पैकेज के ऐलान से देश के शेयर बाजारों में तेजी जारी है।
शुक्रवार को सेंसेक्स 800 और निफ्टी 340 अंक ऊंचे खुले।
सरकार ने कोरोना वायरस के कारण गरीब तबके के लिये गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ का पैकेज ऐलान किया था जिससे सेंसेक्स 1400
और.निफ्टी 300 अंक से अधिक बढकर बंद हुये थे।
आज सेंसेक्स 30747.81 अंक पर 804 और निफ्टी 8980.90 अंक पर 340 अंक ऊंचे खुले।
the stock markets continue to boom With the announcement of the relief package 2020-03-27