महिला को शराब बेचते हुए पकड़ा

नैनीताल,  उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस ने शनिवार को पूर्णबंदी के बावजूद एक महिला को शराब बेचते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से दो पेटी देशी शराब भी बरामद की है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह मामला नैनीताल के मल्लीताल स्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के पास का है। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला मल्लीताल के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में अपने घर पर शराब बेच रही है। पुलिस ने छापा मारा तो महिला भागने लगी। लेकिनपुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से तीन पेटी देशी शराब बरामद हुई।

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पास से 134 पव्वे देशी शराब और करीब साढ़े छह हजार रुपये बरामद हुए है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि महिला एवं उसका पति लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करता आ रहा है।

Related Articles

Back to top button