अंबेडकर पार्क की दीवार तोड़े जाने की सूचना से यूपी की राजधानी लखनऊ में सियासी महौल गर्म हो गया है. मामला अंबेडकर पार्क से जुड़ा होने को लेकर सपा-बसपा आमने सामने हैं. जैसे ही अंबेडकर पार्क की दीवार तोड़े जाने की सूचना बीएसपी कार्यकर्ता को लगी तो वहीं बीएसपी आग बबूला हो गई. मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्क की तरफ कूच कर सीधे तौर पर मौजूदा सपा सरकार को निशाने पर ले लिया.
बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और स्वामी प्रसाद मौर्या ने मौके पर पहुंचकर अखिलेश सरकार को दलित विरोधी करार दिया और कहाकि अखिलेश सरकार बाबा साहब के अपमान की बात कर रही है. दीवार तोड़े जाने से नाराज बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और स्वामी प्रसाद मौर्या धरने पर बैठ गये हैं. बीएसपी ने इसे बाबा साहब का अपमान करार दिया है और पूरे घटना की जांच की और दोषियों पर कार्रवाई मांग कर रहे हैं.