लखनऊ, अमेठी-रायबरेली की सीटों पर चल रहे विवाद का समझौता हो गया है. समाजवादी पार्टी ने अमेठी रायबरेली की 8 सीटें कांग्रेस को दे दी हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने 2 सीटें अमेठी और तिलोई अपने पास रखी हैं.
कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज सीएम अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच ये सहमती बनीं.इस समझौते के बाद ये तस्वीर साफ हो गयी कि गायत्री प्रसाद प्रजापति अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में अमेठी सीट से गायत्री प्रसाद प्रजापति सपा विधायक हैं. गायत्री अभी यूपी सरकार में परिवहन मंत्री भी हैं. समाजवादी परिवार में मची अंतर्कलह में गायत्री प्रजापति अहम धुरी माने जाते हैं. वहीं मनोज पाण्डेय ऊंचाहार सीट से विधायक हैं.