अखिलेश कष्ट में जरूर है मगर डिप्रेस कतई नहीं है-विधायक गोमती यादव

akhilesh-yadav-09113-700x400लखनऊ , मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निष्कासन के विरोध में समाजवादी पार्टी  कार्यकर्ताओं के जबरदस्त हंगामे के बीच विधायक गोमती यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी के जारी घटनाक्रम को लेकर कष्ट में जरूर है मगर डिप्रेस कतई नहीं है। राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी  अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में गोमती यादव काे स्थान नही दिया गया है जबकि अखिलेश यादव की सूची में वह जगह पाने मे सफल रहे हैं।
लखनऊ में बख्शी का तालाब क्षेत्र से सपा विधायक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कट्टर समर्थक गोमती यादव ने कहा कि पार्टी में मौजूदा घटनाक्रम को लेकर अखिलेश खासे आहत हैं मगर पार्टी को सही दिशा देने के लिये उनके जोश में कतई कमी नही है। दस बारह पार्टी विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। वह कुछ कष्ट में है मगर डिप्रेस नहीं है। कल सुबह साढे नौ बजे उन्होने पार्टी विधायकों की बैठक बुलायी है जिसमे आगे की रणनीति तय की जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि कुछ लोग पार्टी को हाईजैक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम हैं।

Related Articles

Back to top button