Breaking News

सीएम अखिलेश ने की जिलाध्यक्षों की आपात् बैठक, 23 अक्टूबर को बुलाया विधायकों को

akhilesh in meetingलखनऊ,  समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक ख़त्म होते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर जिलाध्यक्षों की आपात बैठक बुलाई। बैठक करीब 2 घंटे चली। सपा में चल रही कलह के साथ-साथ रजत जयंती और मुख्यमंत्री अखिलेश की रथ यात्रा बैठक में मुख्य मुद्दा  रहा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में चल रही कलह पर काफी गंभीर नजर आए। अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में पार्टी की साख गिरी है।  उनका पूरा फोकस था कि किसी भी तरह समाजवादी पार्टी की रजत जयंती को सफलतापूर्वक मनाना है। उन्‍होंने रथ यात्रा को लेकर भी जिलाध्यक्षों  से फीड बैक लिया। उन्‍होंने 23 अक्टूबर को सभी विधायकों और एमएलसी की बैठक अपने सरकारी आवास पर बुलाई है। जबकि 24 अक्टूबर को मुलायम ने सभी विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय पर बुलाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *