Breaking News

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला-जिन्हें जेल जाना था, वो बीजेपी में चले गए

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होने प्रश्न किया है कि अब कौन लोग थाने चला रहे हैं, जिन्हें जेल जाना था, वो बीजेपी में चले गए।

अब फिल्मों मे दिखेंगे बाबा रामदेव, 18 अगस्त को रिलीज हो रही है पहली फिल्म

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि यूपी मे गंभीर से गंभीर घटनायें हुयी हैं। कानून -व्यवस्था की हालत बहुत खराब है। बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है। प्रदेश में लोगों को पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से परेशान किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला  करते हुये कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के विधानसभा चुनाव में कह रहे थे कि यूपी मे पुलिस थाने सपा के लोग चला रहे हैं। मै उनसे पूछ रहा हूं कि बतायें अब कौन लोग थाने चला रहे है। क्यों यूपी के हालात खराब हैं।

 चाचा के बाद अब भतीजा संभालेगा, देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ?

मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में, चार दिग्गजों को किया बाहर

योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि बीजेपी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिये जिला पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न कर रही है। जिला पंचायत सदस्यों पर 302 और 376 जैसी गंभीर धाराएं लगाई जा रही है। चार महीने से लगातार बीडीसी , जिला पंचायत सदस्यों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस को साथ ले जाकर जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढा जा रहा है। उन्होने औरैय्या और कन्नौज का जिक्र भी किया। 

 पदोन्नति में आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी

देखना है ‘बुरे वक्त’ में कितने लोग मेरे साथ हैं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी ज्वाइन करने वालों पर चुटकी लेते हुये कहाकि जिन्हें जेल में जाना था, वो बीजेपी में चले गए। ये कैसा रामराज्य है। जैसा प्रसाद एमएलसी को दे रहे हैं, वैसा और लोगों को भी दे दो। डायल 100 की व्यवस्था इस सरकार में खराब हो गई है। क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

अखिलेश यादव ने यूं ही नहीं कहा, यूपी में बंदूकराज और गुजरात में पत्थरबाज-राजेंद्र चौधरी

महिला क्रिकेटर पूनम यादव का, मथुरा मे हुआ, भव्य सम्मान