लखनऊ, समाजवादी पार्टी को आज एक तगड़ा झटका लगा है। सपा के एक बड़े मुस्लिम नेता अपने परिवार व समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ गये। यूपी मे नगर निकाय चुनाव से पूर्व सपा के लिये ये बुरी खबर है.
यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद से सपा के लिए यह एक और बुरी खबर है। पश्चिमी यूपी का जाना माना मुस्लिम नेता रशीद मसूद अपने समर्थकों, बेटे शादान मसूद व पोते शायान मसूद संग बसपा में शामिल हो गए। रशीद मसूद केंद मे मंत्री व राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। बसपा में शामिल होने वालों में सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोकेश भाटी भी शामिल हैं।
बसपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद शादान ने बताया कि हम सभी पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं। वह लोग बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताकत से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।शादान ने बताया कि इसका औपचारिक ऐलान सहारनपुर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित कराकर किया जाएगा। रशीद मसूद, बेटे शादान मसूद, पोते शायान मसूद व अन्य समर्थकों के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले थे।