अखिलेश यादव ने अमित शाह पर किया करारा वार, पिता के कर्तव्यों की दिलायी याद
October 11, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर करारा वार करते हुये उन्हे पिता के कर्तव्यों की याद दिलायी. अखिलेश यादव ने अमित शाह द्वारा अपने बेटे जय अमित शाह पर लगे आरोपों का बचाव करने पर तंज कसा. यह बात अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल सेन्टर मे कही.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो पिता अपने बेटे की कमी छुपाता है उसका बेटा कभी आगे नही बढ़ पाता है।
उन्होंने कहा, ”पिता जी ने जो भी कमी हमे बतायी हमने उसे दूर करने का प्रयास किया। एक पिता ही बेटे की सही कमी बता सकता है। जो पिता बेटे की गलत बातों पर टोकता है, कान खींचता है, उस का बेटा तरक़्क़ी करता है, कामयाब होता है और आगे बढ़ता है।”
अमित शाह पूर्व मे कई बार अखिलेश यादव को उनके पिता मुलायम सिंह द्वारा डांटे जाने को लेकर तंज कस चुकें हैं. अखिलेश यादव ने अपने बयान से स्पष्ट संकेत दिया है कि अमित शाह अपने बेटे का बचाव न कर उस पर लगे आरोपों को लेकर मुलायम सिंह यादव की तरह उसकी कमियों को उजागर करते जिससे उसमे सुधार आता. लेकिन अमित शाह तो अपने बेटे का बचाव कर रहें हैं.
अखिलेश यादव का कहना है कि उनके पिता ने उनकी गलत बातों पर हमेशा उन्हे टोंका है. अमित शाह के बेटे जय अमित शाह पर एक साल मे अप्रत्याशित रूप से 16000 गुना व्यापार मे बढ़ोत्तरी का आरोपों लगा है.यह बढ़ोत्तरी तब हुयी जब केंद्र मे मोदी सरकार बनी और अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल सेन्टर का अवलोकन भी किया. अखिलेश के यहां आने की खबर पा कर सैकड़ों कार्यकर्ता भी जेपी सेंटर पहुंच गये। अखिलेश ने कार्यकर्ताओ के साथ जे पी सेंटर का भ्रमण किया। फोटो खिंचवाई और म्यूज़ियम में भी गये।
अखिलेश यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम विधानसभा और विधान परिषद के नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी और अहमद हसन, एमएलसी राजपाल कश्यप, सन्तोष यादव सनी भी थे।