Breaking News

अखिलेश यादव ने बरेली एवं रामपुर दौरे का कार्यक्रम किया घोषित

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने अपने बरेली एवं रामपुर दौरे का कार्यक्रम

घोषित कर दिया है।

 अखिलेश यादव 13, 14 एवं 15 सितम्बर 2019 (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) को बरेली एवं रामपुर में

विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे। 13 सितम्बर 2019 को वे रात्रि विश्राम रामपुर के हमसफर रिजार्ट में और 14

सितम्बर को बरेली सर्किट हाउस में करेंगे।

700 रुपये महीने में इंटरनेट, मुफ्त फोन कॉल, एचडी टीवी और डिश….

लखनऊ में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए, उठाया गया ये बड़ा कदम

 अखिलेश यादव 13 सितम्बर 2019 को 10.30 बजे लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे वे 3.30 बजे

अपरान्ह बरेली में मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर में पूर्व विधायक स्व0 सियाराम सागर को श्रंद्धाजलि देंगे और

उनके परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेगें।

4.00 बजे बरेली से चलकर 5.00 बजे रामपुर पहुंचेगें। यहां रंगोली मण्डप में 5.00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को

संबोधित करेगें।

शिक्षक और स्टूडेंट्स को पीएम मोदी ने दी ये खास सलाह….

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जारी हुआ ये नया नियम

श्री यादव 8.00 बजे हमसफर रिजार्ट पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेगें।

अखिलेश यादव 14 सिम्बर 2019 शनिवार को हमसफर रिजार्ट में 9.00 बजे पूर्वान्ह धर्मगुरूओं से, 9.30 बजे

पूर्वान्ह नगर पालिका अध्यक्षों से, 9.45 बजे अधिवक्ताओं से तथा 10.30 बजे महिला प्रतिनिधिमंडल से भेंट

करेगें।

यूपी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों का दिमाग है गुगल से भी तेज….

अब यूपी में लखनऊ के बाद इस शहर में चलेगी मेट्रो….

श्री यादव 11.00 बजे पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए गए परिवारों से भेंट करेगें।

श्री अखिलेश यादव 11.45 बजे मो0 अली जौहर विश्वविद्यालय जाएगें वहां वे 1.30 बजे तक रहेगें।

1.40 बजे सांसद मो0 आजम खां के निवास पर जाकर उनसे भेंट करेगें।

2.45 बजे श्री यादव उर्दू गेट के निरीक्षण के पश्चात 3.00 बजे रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल पहुचेगे।

पूर्व मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बरेली सर्किट हाउस में करेगें तथा 15 सितम्बर 2019 को बरेली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगेे।

मोदी सरकार ने की इन अधिकारियों की छुट्टी,देखे लिस्ट….

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम