अखिलेश यादव ने बीजेपी की दुखती रग दबायी, 50 हज़ार से करोड़ों बनाने का पूछा फार्मूला ?
October 12, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एकबार फिर बीजेपी की दुखती रग दबायी है. उन्होने बीजेपी से 50 हज़ार रूपये से करोड़ों रूपये बनाने का फार्मूला पूछा है? अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया की 50वीं पुण्य तिथि के समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
अखिलेश यादव ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह पर बीजेपी के सत्ता मे आते ही बिजनेस मे 50 हज़ार रूपये से करोड़ों रूपये बनाने के आरोप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजनीति वाले परिवारवाद पर चर्चा होती है, पैसे वाले परिवारवाद पर कब चर्चा होगी ?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम भी 50 हज़ार रुपये लेकर निकलने को तैयार हैं, कैसे करोड़ों होंगे, इसके बारे में कोई बताए ? अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि हमारे परिवार के झगड़े की काफी चर्चा होती थी. उनकी कब चर्चा होगी, जिसने 50 हजार से 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली ?
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अपने बेटे के बचाव मे उतरने पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जो पिता अपने बेटे की गलती छिपाते हैं उनका बेटा राह भटक जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उनकी गलती उन्हें बताई.उन्होने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के हर परिवार में विचारों को लेकर आपस में मतभेद होता है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी को यहीं तक नही बख्शा, अयोध्या में एक अस्पताल के शिलापट तोड़े जाने के मामले पर उन्होने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुये कहा कि बीजेपी अगर हमारे पत्थर हटाएगी, हम सरकार हटा देंगे। अब हमारे लोगों पर ज्यादा हमला होगा। वो जानते हैं, वोट हमारे पास है।
अखिलेश यादव ने एकबार फिर कहा कि समाजवादी विचारधारा पर अगर देश चलेगा, तब देश तरक्की करेगा. उन्होने कहा कि समय-समय पर चीजें बदली, लेकिन विचारधारा नहीं बदली. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महंगाई, ग़रीबी बहुत ज़्यादा बढ़ गई है. जाति और धर्म के पीछे पूरी सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं.