अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से शुरू किया चुनाव प्रचार

सुल्तानपुर, सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव आज से यूपी के सुल्तानपुर से चुनावी कैम्पेन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे निवेदन और अपील करने आया हूं कि जो हमने वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। ये चुनाव की पहली सभा है। जो-जो घोषणा पत्र में लागू करने को कहा था, वो किया है। इस बार नया लाकर आपके सामने रखा है। देश और प्रदेश को आगे ले जाने वाली चीजों को शामिल किया है। हमारी करनी कथनी में भेद नहीं।
हमने काम को जमीन पर उतारने का काम किया है। जनता ने मन बना लिया है कि साइकिल वाला ही जीतेगा। 2014 के चुनाव में जिसे जिताया, उसने कहा कि अच्छे दिन आएंगे। कहां आए। उन्हीं लोगों ने सरकार बनने के बाद किसी को झाडू पकड़वा दिया, किसी को योगा करवा दिया। उनका आने वाला बजट समाजवादियों की नकल करेगा। अब 108 एंबुलेंस गांव में पहुंचती है। यहां 27 फरवरी को चुनाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी ज्योतिषी की सलाह पर अखिलेश ने इस जगह को अपने चुनावी कैम्पेन का आगाज करने के लिए चुना है। इसके बाद अखिलेश बुधवार को लखीमपुर में चुनावी रैली को भी एड्रेस करेंगे।