Breaking News

अखिलेश यादव सरकार मे काम हुये, ये आंकड़े बोलतें हैं…

लखनऊ,

समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव मे भले ही अच्झा प्रदर्शन न कर पायी हो, लेकिन अखिलेश यादव सरकार मे काम हुये, ये आंकड़े बोलतें हैं। और आंकड़ों को बताने का काम सपा की आलोचना करने वाली बीजेपी की मंत्री को विधान सभा मे करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज दावा किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में शिशु और मातृ मृत्यु दर घटी है।
समाजवादी पार्टी सदस्य संजय गर्ग के एक सवाल पर विधानसभा में उत्तर प्रदेश राज्य महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण ;एनएफएचएस का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि 2005.06 में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर प्रति 1000 हजार पर 96 थी जो 2015 में घटकर 78 पर आ गयी है।
सुश्री जायसवाल ने कहा कि सर्वेक्षण 2007.09 के अनुसारए गर्भवती महिलाओं की मातृ मृत्यु दर 359 प्रति एक लाख थीए जो 2011.12 में घटकर 292 हो गई।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में कुल 2.20 करोड़ बच्चों के लिए गए वजन में केवल 22 लाख बच्चों का वजन कम पाया गया। उत्तर प्रदेश राज्य पोषण मिशन में भ्रष्टाचार के सवाल पर सुश्री जायसवाल ने कहाकिसब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।

राजनीति उनकी खत्म हो गई, जो मायावती के बंधुआ मजदूर बने रहे-स्वामी प्रसाद मौर्य