अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने अध्यक्ष बनने के बाद हुई पहली बैठक में ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। पिछली सरकार के दौरान अधिकारियों ने महिलाओं के आरक्षण वाले पदों पर भी पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी थी। सीबी पालीवाल ने महिला कोटे में अवर अभियंता बने 79 पुरुषों की छुट्टी कर दी है।
अखिलेश यादव सरकार में 2015 में अवर अभियंता एवं तकनीकी पद सामान्य चयन के तहत 757 पदों पर भर्ती की गई थी। इसमें 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे। महिला आरक्षण के अनुसार, इसतरह 151 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन सिर्फ 72 पदों पर की गई। शेष 79 पदों पर पुरुषों का चयन कर लिया गया।
अवर अभियंता एवं तकनीकी पदों का परिणाम आने के बाद महिला अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया, लेकिन अखिलेश सरकार मे उनकी नहीं सुनी गई थी। कुछ अभ्यर्थियों ने इस धांधली के खिलाफ हाईकोर्ट में भर्ती को चुनौती भी दी । अब योगी सरकार मे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष सीबी पालीवाल से जब इस धांधली की शिकायत हुई तो उन्होने शिकायतों का परीक्षण किया और शिकायतों को सही पाया।
सूत्रों के अनुसार, महिलाओं सीटों पर कार्यरत पुरुष जिन भी विभागों में काम कर रहे हैं, वहां इस बारे में पत्र भेजा जाएगा। यह अवर अभियंता वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। साथ ही महिला कोटे मे भी जो महिलाएं चयनित हुईं हैं, उनमें भी दस पदों पर गड़बड़ी की बातें प्रकाश में आई हैं। इनकी जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी।