अहमदाबाद, गुजरात के कई हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की वर्षा हो सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यहां जारी बुलेटिन के अनुसार निचले स्तर पर दक्षिण पश्चिम की ओर से बह रही नमी युक्त हवाओं के कारण ऐसा होगा।
कल और परसों दक्षिणी गुजरात के जिलों वलसाड, नवसारी, डांग तथा निकटवर्ती केंद्र शासित क्षेत्र दमन और दादरा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की पूरी सम्भावना है।
तीन जून और चार जून को उक्त जिलों के अलावा सूरत, तापी, भरूच, साबरकांठा, अरवल्ली, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर और आनंद में भी इस तरह की वर्षा होगी।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में मानसून के आगमन का सामान्य समय जून के तीसरे हफ़्ते में यानी 15 जून के आसपास माना जाता है। ज्ञातव्य है कि गत 17 और 18 जून को गुजरात तट से टकराये तूफ़ान ताउ ते के असर से राज्य भर में ख़ासी वर्षा हुई थी।