Breaking News

अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई ने पूर्व एयरफोर्स चीफ को किया गिरफ्तार

sp_tyagi01_-augusta-westland
नई दिल्ली, अगस्ता वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई ने आज पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि जांच में सहयोग नहीं करने पर तीनों की गिरफ्तारी हुई। त्यागी 2005 से 31 मार्च, 2007 तक एयरफोर्स चीफ थे।
सीबीआई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, और एंटी करप्शन के तहत कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने कहा कि जांच में सामने आया है कि अगस्ता से बिचौलिए या त्यागी के रिश्तेदार संजीव के जरिए घूस ली गई। जो डील के कुल अमाउंट 3767 करोड़ रुपए की 12% थी। यानी कि हेलिकॉप्टर डील में 452 करोड़ की घूसखोरी हुई। सीबीआई ने कहा है कि त्यागी और उनके वकील गौतम खेतान, कजिन संजीव त्यागी उर्फ जूली ने या तो पैसा लिया या दूसरों को गैरकानूनी तरीके अपनाने का लालच दिया है। त्यागी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है।  सीबीआई ने कई देशों को लेटर लिखकर घोटाले से जुड़े सबूत मांगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *