नासिक, रुपयों के लिए देशभर में चल रही मारा मारी के बीच एक अच्छी खबर आई है। नये नोटों के लिए परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है।
दरअसल नासिक स्थित करंसी नोट प्रेस ने 500 के नोटों की पहली खेंप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सौंप दी है। एक अधिकारी ने बताया है कि नासिक करंसी नोट प्रेस ने पहले ही आरबीआई को 500 के नोट सौंप दिए थे इसके अलावा 50 लाख नोटों की दूसरी खेंप भेजी जा रही है। आपको बता दें कि नासिक प्रेस आरबीआई की उन नौ यूनिट्स में से एक है जहां पर नोटों की छपाई होती है। इस प्रेस में 10, 20, 50 और 100 के नोट भी छपते हैं। फिलहाल 2000 का नोट सर्कुलेशन में आ चुका है और लोगों को 500 के नोट का इंतजार था तो वो इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अगर खबरों की मानें तो अभी 500 के नोटों की छपाई चल रही है और इसकी कमी को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।