अजीत डोभाल के पुत्र के पाकिस्तानी कनेक्शन पर, कांग्रेस ने लगाये गंभीर आरोप, भाजपा सकते मे
December 11, 2017
अहमदाबाद , कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल पर एक पाकिस्तानी के साथ साझेदारी में व्यापार करने का आरोप लगाया है। साथख ही भारतीय जनता पार्टी पर देश में उग्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। अजीत डोभाल पीएम मोदी के खास और मोदी सरकार मे काफी पावरफुल माने जातें हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि शौर्य डोभाल का बिजनेस पार्टनर सईद अली अब्बास पाकिस्तान का है। जबकि उसका दूसरा पार्टनर सऊदी अरब से है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इस पर कोई आपत्ति है तो उसे स्पष्ट करना चाहिये।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की पत्नी किन परिस्थितियों में 2016 में पाकिस्तान से मुंबई आयी और वापस चली गयी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और मंत्री एकनाथ खडसे को दाऊद इब्राहिम से बातचीत के कारण पद से हाथ धोना पड़ा ।
सुरजेवाला ने जम्मू कश्मीर में आसिया अंदराबी को बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उसने पाकिस्तान में भारत विरोधी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उसके परिवार को नौकरी और मुआवजे की पेशकश क्यों की गयी थी । उन्होंने कहा कि भाजपा को जुमलों की जगह सवालों का जवाब देने की जरुरत है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व हर बार उग्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता को एकजुट रखने की लड़ाई में कमजोर साबित हुआ है। उसकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। भाजपा वोट बटोरने के लिए शब्दों का हमला करती है लेकिन उसका पाकिस्तान प्रेम जगजाहिर है । कांग्रेस के लगाये इन आरोपों से भाजपा सकतें मे है।