अटारी, अटारी वाघा बार्डर पर देर शाम रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया। अटारी बोर्डर पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने कम से कम दस मिनट तक भारत विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने बताया कि रिट्रीट कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तान की ओर से पत्थर भी फेंके गए। अधिकारियों ने बताया कि 50 मिनट के कार्यक्रम के समापन के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की ओर से दर्शकों ने नारेबाजी की और अराजक हरकतें की। पथराव की भी खबरें हैं.. हमने रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग बुलायी एवं उन्हें इस मुद्दे के बारे में बताया। उरी में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले और इसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी लांच पैडों पर लक्षित हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है।