Breaking News

अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में नजरें रोहित और राहुल पर

 

कोलंबो, श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला से पहले  आज से अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में सभी की नजरें फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और केएल राहुल पर लगी होंगी। रोहित ने आखिरी टेस्ट पिछले साल अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद घरेलू सत्र में वह इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखलायें नहीं खेल सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान उनका आपरेशन हुआ था।

फिट होने के बाद उन्होंने कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया और चैम्पियंस ट्राफी के जरिये भारतीय टीम में वापसी की जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाये। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें तरोताजा बनाये रखने के लिये वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में सात पारियों में छह अर्धशतक जमाने वाले राहुल कंधे के आपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं। कंधे की चोट के कारण वह आईपीएल, चैम्पियंस ट्राफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके थे।

दोनों बल्लेबाज इस अभ्यास मैच में अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताकर लय हासिल करना चाहेंगे ताकि 26 जुलाई से गॉल में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये टीम में जगह बना सके। यह अभ्यास मैच रवि शास्त्री का मुख्य कोच बनने के बाद पहला मैच होगा। काफी नाटकीय घटनाक्रम के बाद इस महीने की शुरूआत में उन्हें दो साल के लिये मुख्य कोच बनाया गया है। दो दिवसीय मैच होने के कारण सारे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। कप्तान विराट कोहली सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आजमाकर पहले टेस्ट के लिये सर्वश्रेष्ठ एकादश तलाशना चाहेंगे। इस मैच से उन्हें अपने गेंदबाजों को परखने का मौका मिलेगा चूंकि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम में वापसी कर रहे हैं।

हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने भी वापसी की है जो कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट नहीं खेल सके थे। घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव का खेलना तय है। श्रीलंका की धीमी पिचों को देखते हुए भारत त्रिकोणीय स्पिन आक्रमण उतार सकता है जिसमें आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा का साथ चाइनामैन कुलदीप यादव देंगे। भारतीय टीम: विराट कोहली , मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिधिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।