चेन्नई , अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम की महासचिव वीके शशिकला ने आज रात कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण में देरी इसलिये की जा रही है ताकि पार्टी टूट जाये। सुश्री शशिकला ने कूवाथुर स्थित बीच रिसॉर्ट पहुंचकर समर्थक पार्टी विधायकों से लगभग डेढ घंटे तक बातचीत की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। विधायकों से मिलने के बाद पोएस गार्डन लौटने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके शपथ ग्रहण में देरी पार्टी को तोड़ने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायको से मिलकर ऐसा लगा जैसे वह अपने परिवार के लोगों से मिल रही है। अन्नाद्रमुक में एकजुटता का दावा करते हुये उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक उनका समर्थन कर रहे है।
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि चिन्नम्मा ;शशिकला ने अगला कदम उठाने के लिये विधायकों से बैठक कर चर्चा की।
सुश्री शशिकला ने राज्यपाल विद्यासागर राव को पत्र लिखकर समर्थक विधायकों के साथ मिलने के लिए समय भी मांगा। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओण् पन्नीरसेल्वम अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और एक सप्ताह पहले राज्यपाल उसे स्वीकार भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द शपथ दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं।इस बीच पन्नीरसेल्वम ने कहा कि विधायकों को गैरकानूनी तरीके से रिजॉर्ट में कैद किया गया है।
राज्य के राजनीतिक उठापटक के बीच राजभवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उसके बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।