अपने गांव में खेल परिसर बनाना चाहते हैं महावीर फोगाट
January 20, 2017
गुड़गांव, पहलवान गीता और बबीता फोगाट को चैम्पियन बनाने वाले कोच महावीर फोगाट हरियाणा में और युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिये अपने गांव में खेल परिसर बनाना चाहते हैं। पूर्व पहलवान फोगाट भिवानी में बलाली गांव में अपना महावीर फोगाट खेल परिसर बनाना चाहते हैं।हाल में फिल्म दंगल से सुर्खियों में आने वाले फोगाट ने कहा, मैं अपने भिवानी जिले में स्कूल-कम-खेल अकादमी बनाने के लिये वित्तीय रूप से इतना मजबूत नहीं हूं क्योंकि मेरी कमाई खेती पर ही निर्भर है।
मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हाल में चंडीगढ़ में मुलाकात की थी और उनसे मेरे गांव में स्टेडियम बनाने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। उन्होंने कहा, मेरा सपना भारत को कुश्ती में और पदक दिलाना है। इस समय मैं अपने घर में छोटे से मिट्टी के पारंपरिक अखाड़े में बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं जहां 30 बच्चे आते हैं। फोगाट ने कहा, मुझे पांच-छह करोड़ रूपये की वित्तीय मदद चाहिए और हरियाणा सरकार से 10 एकड़ जमीन और अन्य निजी खेल कंपनियों का प्रायोजन चाहिए ताकि मैं युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिये अपनी खेल अकादमी बना सकूं।