लंदन, वेस्टइंडीज के पूर्व मुख्य कोच फिल सिमंस को अफगान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया है। 53 साल के सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 एकदिवसीय खेले हैं और अब वह अफगान टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत के सहायक के तौर पर काम करेंगे। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है।
बोर्ड ने कहा, सिमंस की नियुक्ति हमारे लिए काफी मददगार होगी। सिमंस को बीते साल सितम्बर में कैरेबियाई टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसा तब हु्आ था, जब उनकी देखरेख में कैरेबियाई टीम ने भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप जीता था। अफगान टीम के सलाहकार के तौर पर सिमंस का सामना वेस्टइंडीज से भी होगा। अफगान टीम जून में वेस्टइंडीज में उसके खिलाफ पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी।